स्पोर्ट्स डेस्क. विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट जगत का ऐसा नाम जो लोकप्रियता के मामले में क्रिस्टियानों रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) तक को टक्कर देता है. कोहली एक ऐसा नाम है जो न सिर्फ क्रिकेट मैदान पर बल्कि इसके बाहर सोशल मीडिया पर भी रोजाना कई रिकॉर्ड बनाते रहते हैं. 35 वर्षीय इस खिलाड़ी के बारे में कहा जाता है कि अगर उनका कोई रिकॉर्ड तोड़ सकता है तो वह खुद कोहली ही हैं. आप सोच रहे होंगे कि, हम यहां कोहली का गुनगान क्यों कर रहे हैं तो चलिए बताते हैं कि क्रिकेट के किंग ने अब कौन-सा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
बता दें कि, कोहली पिछले 25 वर्षों में गूगल (Google) पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपने वार्षिक राउंड-अप के एक भाग के रूप में अब तक के सबसे अधिक सर्च किए गए क्षणों का एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज कोहली को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), ब्रायन लारा (Brian Lara) और अन्य दिग्गजों को पछाड़ते हुए अब तक के सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर के रूप में दिखाया गया है. लेकिन, 2023 में भारतीय क्रिकेट के प्रिंस शुभमन गिल (Shubman Gill) और न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) स्थानीय व वैश्विक स्तर पर शीर्ष ट्रेंडिंग क्रिकेटरों के रूप में उभरे हैं.
गूगल के ईयर इन सर्च 2023 ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि गिल और रचिन स्थानीय और वैश्विक स्तर पर शीर्ष ट्रेंडिंग क्रिकेटरों के रूप में उभरे हैं. खिलाड़ियों के मामले में इस वर्ष शीर्ष ट्रेंडिंग सर्च की सूची में गिल, रचिन, मोहम्मद शमी, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यकुमार यादव और ट्रैविस हेड भी शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम को दुनिया भर में शीर्ष ट्रेंडिंग क्रिकेट टीम के रूप में स्थान दिया गया, जो वैश्विक खेल टीमों की सूची में जगह बनाने वाली एकमात्र क्रिकेट टीम है. खेल आयोजनों के संदर्भ में शीर्ष-4 रुझान वाली सर्च में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023), क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023), एशिया कप (Asia Cup 2023) और महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का समावेश है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें