इंसानों के आवाज की हू-ब-हू नकल करती है बस्तर की पहाड़ी मैना...

छत्तीसगढ़ के बस्तर की अनोखी चिड़िया, जो हू-ब-हू इंसानों के आवाज की नकल करने में माहिर है.

साल 2002 में इस पक्षी को छत्तीसगढ़ सरकार ने राजकीय पक्षी का दर्जा दिया था.

स्वभाव में ये पक्षी काफी शर्मीला होता है और बस्तर का घना जंगल इसका ठिकाना है.

साल 1938 में छत्तीसगढ़ के कांगेर घाटी के इलाके को पहाड़ी मैना के लिए संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया था.

इन क्षेत्रों में पहाड़ी मैना के पसंद के पेड़ को लगाया जा रहा है. ताकि इनको संरक्षित किया जा सके.

क्या घर में रख सकते हैं बैल की मूर्ति? जानिये