मैनपुरी. बारात में दूल्हे ने सबके सामने ऐसी हरकत की, जिसे देखकर दुल्हन से शादी से ही इंकार कर दिया. लोगों ने खूब समझाया-बुझाया, लेकिन लड़की नहीं मानी. थक-हारकर लड़के वालों को बैरंग लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि दूल्हे को शराब पीकर डांस करना महंगा पड़ गया. उसके डांस से दुल्हन इतनी नाराज हुई कि उसने शादी करने से ही मना कर दिया.
पूरा मामला यूपी के मैनपुरी का है. करहल थाना क्षेत्र के ग्राम गंभीरा में दूल्हे ने शराब के नशे में डीजे पर डांस किया था. वो अपनी ही शादी में शराब पीकर पहुंचा था. शादी में उसकी हरकत देख दुल्हन भड़क उठी. उसने समारोह के बीच में ही शराबी दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया. बताया जा रहा है कि दूल्हे के साथ उसके पिता ने भी शराब पी रखी रही. जैसे ही इसका पता दुल्हन को लगा तो उसने सीधे शादी करने से मना कर दिया. दोनों पक्षों की ओर से काफी देर तक पंचायत का दौर चला, लेकिन बात नहीं बनी. आखिरकार बारात को बिना दुल्हन के बैरंग ही लौटना पड़ा.
इसे भी पढ़ें – Wedding in Hospital : दूल्हे को हुआ डेंगू, बारात लेकर अस्पताल पहुंची दुल्हन, एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर की शादी
ग्राम गंभीरा में ज7 दिसंबर को ब्रजेश कुमार की बेटी की बारात आई थी. बारात के आने पर लड़की पक्ष के लोगों ने उनकी खूब आवभगत की. शादी की रस्में भी शुरू हो गई थीं. कुछ देर बाद जयमाला का कार्यक्रम होना था, लेकिन उससे पहले दूल्हा अपने दोस्तों के साथ डीजे पर डांस करने के लिए पहुंच गया. डीजे पर वो अपने दोस्तों के साथ मदहोश होकर डांस करने लगा, तभी दुल्हन ने उसे देख लिया. दुल्हन को शक हुआ कि दूल्हा शराब के नशे में धुत है. क्योंकि, शादी से पहले ही दूल्हा सेहरा उतारकर झूम रहा था. जिसे देखकर दुल्हन ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक