जालंधर. निर्माणाधीन लद्देवाली रेलवे ओवर ब्रिज को आज औपचारिक रूप से पब्लिक के लिए खोल दिया गया है, जिससे की हजारों लोगों को ट्रैफिक से बड़ी राहत मिलेगी।

लद्देवाली में स्थित रेलवे ओवरब्रिज को आखिरकार आज खोल दिया गया, जिससे लोगों ने बड़ी राहत की सांस ली है।

इस सुविधा के शुरू होने से जहां पीएपी चौक, चौगिट्टी चौक और रामामंडी चौक का ट्रैफिक लोड कम होगा।


बता दें कि पिछले कुछ समय से इस आर.ओ.बी. के बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन इसके आज खुल जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। पिछले कई साल से परेशानी झेल रहे लद्देवाली रोड, होशियारपुर रोड, सूर्या एंक्लेव, गुरु नानकपुरा, रामामंडी समेत जालंधर के आधे शहर को आखिरकार राहत मिली है। इस तरह से आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस आरओबी के काम को समय से करवाने का जो दावा किया था, उसे आज पूरा कर दिया गया है।