रायपुर. सरगुजा से रायपुर पहुंचकर स्थानीय लोगों ने अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल मुलाकात कर परसा कोल ब्लॉक को शुरू कराकर नौकरियां और अन्य सुविधा दिलाने की मांग रखी. साथ ही स्थानीय लोगों ने अपनी मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन भी सौंपा. स्थानीय लोगों ने इस दौरान विधायक से कहा कि, वे अपनी ज़मीन लगाकर बेरोज़गार बैठे हैं. लगभग दोनों खदानों को मिलाकर 10,000 से ज़्यादा लोग प्रभावित हैं. जिसको लेकर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि, कल शपथ ग्रहण है. उसके बाद मुख्यमंत्री के पास उनकी मांग को रखेंगे.

बता दें कि, स्थानीय लोगों ने पत्र के जरिए कहा है कि, साल्ही, जर्नादनपुर, फतेपुर, तारा एंव हरिहरपुर राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को आबंटित परसा कोल ब्लॉक का भूमि का मुआवजा विगत 2 वर्ष पूर्व ले चुके हैं. जमीन के मुआवजा के साथ-साथ हम लोगों का जमीन राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन के नाम से ट्रॉसफर हो चुका है. लेकिन आज दिनांक तक खदान का संचालन प्रारंभ नहीं हो सका है. जिसकी वजह से हम लोगों आज तक परियोजना में विगत 2 वर्षों के बाद भी नौकरी और अन्य सुविधाएं नहीं मिली है.

हम सभी प्रभावित ग्रामवासी 2 वर्षों से लगातार शासन एवं परियोजना से नौकरी की मांग करते आ रहें है, इसके लिए हम लोग कई बार शासन को मांग पत्र दे चुके हैं. लेकिन आज दिनांक तक प्रभावित भूस्वामियों को नौकरी नहीं मिल पाई है. परसा कोल ब्लॉक का सभी वैधानिक कार्रवाई पूर्ण होने के बाद भी शासन द्वारा खदान पर रोक लगाकर रखा गया है, जिसके कारण हमारी स्थिति दयनीय होती जा रही है. अब हम लोग उस भूमि पर खेती भी नहीं कर पा रहें हैं, जिससे हम लोगों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. ऐसे में परसा कोल ब्लॉक परियोजना को शीघ्र चालू कराकर हम प्रभावित भूस्वामी परिवारों को तत्काल रोजगार और अन्य सुविधायें उपलब्ध कराएं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें