Kanpur News. कानपुर में रफ्तार का कहर देखने काे मिला. बेकाबू रोडवेज बस ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. इससे आठ लोग घायल हो गए. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. भीड़ को देखकर चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात यशोदा नगर के पास हाइवे की सर्विस लेन पर यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई. इसके बाद बस ने दो कारों, दो लोडर और तीन बाइकों में टक्कर मार दी, जिससे आठ लोग घायल हो गए. बस में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे. इसके बाद जब मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी तो चालक बस छोड़कर भाग गया. इस दौरान रामादेवी से लेकर यशोदा नगर तक हाइवे पर जाम लग गया. इस घटना में घायल हुए लोगों को उनके परिवार के सदस्यों ने विभिन्न अस्पतालों में ले जाकर भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें – Accident : यात्रियों से भरी रोडवेज बस में अचानक लगी भीषण आग, मची चीख-पुकार
लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया, तब तक रोड पर काफी वाहनों की कतार लग चुकी थी. लोग जाम में फंसे थे. इस दौरान पुलिस टीम ने लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर करीब एक घंटे बाद जाम खुलवाया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक