Rajasthan News: कोटा. पश्चिम-मध्य रेलवे के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, टीआरडी तथा सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग के हेल्पर्स और मेंटेनर्स को भी और समय- समय पर यूनिफॉर्म एवं बचाव उपकरण दिए जाएंगे.

561559-railway-012917

इन्हें केप, रेनकोट, वर्ष में एक बार वाटरप्रूफ पेंट, दो साल में एक बार जैकेट, मौसम के अनुरूप यूनिफॉर्म के लिए 2 वर्ष में एक बार कपड़ा, ग्लब्स तथा स्नोबूट दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त 6 माह में एक बार सेफ्टी शूज, 3 सेल वाली ट्राई कलर एलईडी/रिचार्जेबल टार्च वर्ष में एक बार व ड्रेस अलाउंस का भुगतान किया जाएगा.

यूनियन के सहायक मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि 6 व 7 दिसंबर को जबलपुर में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की महाप्रबंधक के साथ बैठक में यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने इस मामले को उठाया था. बताया कि रेलवे बोर्ड ने वर्ष 2019 में ही इस संबंधी आदेश जारी कर दिए थे. लेकिन पश्चिम-मध्य रेलवे में इसकी पालना नहीं की जा रही थी. रेलवे जीएम के सामने मामला रखने के बाद 12 दिसंबर को मुख्यालय ने भी यूनिफॉर्म व बचाव उपकरण देने के आदेश जारी कर दिए.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें