Rajasthan News: जोधपुर. एक स्कूल के जिंसिपल को कुछ लोगों ने जनसे मारने की धमकी देकर साढ़े पांच लाख सफर की मांग की है. बदमाशों ने फोन पर कहा कि यदि रुपए नहीं दिए तो गोगामेड़ी जैसा अंजाम करेंगे. साथ ही यह भी कहा है कि उसकी 11 दिसंबर तक हत्या कर दी जाएगी. पीड़ित की बोरानाडा थाने में रिपोर्ट के आधार पर नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
बोरानाडा थाना पुलिस के मुताबिक मूलतः बायतु के रहने वाले धर्मेद्र पुत्र रामलाल गौड़ निवासी आशियाना द्वासका पात पशु फेला रोड ने बताया कि वे एक स्कूल में प्रिसिपल हैं. 10 दिसंबर की रात आरोपी कुंदन, राम जाट, लक्षित शर्मा, गुंजन और हेमसिंह के फोन आए थे. इन लोगों ने जबरदस्ती वसूली करने के नाम पर धमकाया और साढ़े पांच लाख रुपए मागे। साथ ही कहा कि वो पत्नी के गहने भी लेकर आए, वरना 11 दिसंबर को जान से मारने को धमकी दी.
बदमाशों ने पुलिस आयुक्त के पास जाने के नाम पर भी धमकाया और कहा कि वह भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते. बदमाशों ने फोन पर गाली-गलौज भी की है. पीड़ित का कहना है कि वह आरोपियों को नहीं जानता है और न ही कभी उनसे मिला है. बोरानाडा पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिम पड़ताल की जा रही है. बदमाशों को मोबाइल नंबलों से ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 6 फरवरी महाकाल आरती: मस्तक पर त्रिशूल अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- 06 February Horoscope : इस राशि के छात्रों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन, जानें आपके लिए क्या है खास …
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा