राजकुमार दुबे,भानुप्रतापपुर. मुख्यमंत्री रमन सिंह आज अटल विकास यात्रा में भानुप्रतापपुर पहुंचे हुए थे. इस दौरान सीएम ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को विकास कार्यों की सौगात दी. सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री यहां से कोंडागांव के माकड़ी जाने के लिए निकले थे कि राज्य शासन के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने की वजह से वो उस हेलीकॉप्टर में उड़ान नहीं भर सके.
मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में खराबी के चलते लगभग 45 मिनट तक भानुप्रतापपुर में ही रुके रहे. दूसरे हेलीकॉप्टर इंतजार करते रहे और उन्हें अगले कार्यक्रम के लिए जाने के लिए कमिश्नर और आईजी बस्तर के द्वारा जगदलपुर से दूसरा हेलीकॉप्टर बुलाया गया, तब जाकर वो कोंडागांव जिले के लिए रवाना हो सके.
हालांकि हेलीकॉप्टर में क्या खराबी आई है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है, लेकिन हेलीकॉप्टर भानुप्रतापपुर के स्थाई हेलीपैड में अभी तक खड़ा है. बता दें कि मुख्यमंत्री रमन सिंह अटल विकास यात्रा में भानुप्रतापपुर दौरे पर थे. उन्होंने तेंदूपत्ता बोनस और 106 करोड़ रुपये की सामग्री वितरित, शहीद वीर नारायण की मूर्ती हेतु 15 लाख की राशि, भानुप्रतापपुर में नगरीय क्षेत्र में सभी लोगों को भूमि का पट्टा देने की घोषणा समेत तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपए की भी स्वीकृति दी है.