रायपुर. आखिरकार लंबे मंथन के बाद कांग्रेस ने अपने खाली पड़े जिलाध्यक्षों के पद पर नई नियुक्तियां कर दी गई हैं. रायपुर शहर का अध्यक्ष मेयर प्रमोद दुबे के खास गिरीश दुबे को बनाया गया है. वे विकास उपाध्याय की जगह जिलाध्यक्ष होंगे. जबकि बेमेतरा जिले की कमान अवनीश राघव को दी गई है. मोहन लालवानी धमतरी जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. रश्मि बघेल जांजगीर चांपा की ज़िलाध्यक्ष होंगी. कृष्णा दुबे को बालोद का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
ये सभी जिलाध्यक्ष चुनाव लड़ने के इच्छुक जिलाध्यक्षों के इस्तीफे के बाद बने हैं. कांग्रेस में अब 11 उपाध्यक्ष होंगे. महासचिव की संख्या 22 हो गई है. जबकि संयुक्त महासचिव 32 हैं. सयुक्त सचिव का पद नया सृजित किया गया है. 134 सचिवों के अलावा 46 संयुक्त सचिव बनाए गए हैं. माना जा रहा है कि चुनाव के मद्देनज़र पदों की रेवड़ियां बांटी गई है. ताकि टिकट बंटवारे के दौरान ज़्यादा परेशानियां न हो. पीसीसी की कार्यसमिति में 7 सदस्य हैं जबकि 18 स्थाई आमंत्रित सदस्य हैं. विशेष आमंत्रित सदस्यों की संख्या 61 है. रेणु जोगी को कार्यकारिणी से बाहर कर लिया गया है.
देखिए नई कार्यकारिणी की लिस्ट