Rajasthan News: राजस्थान में अभी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मामला शांत भी नही हो पाया है कि इस बीच व्यापारियों को लॉरेंस गैंग की तरफ से धमकी मिल रही है। ताजा मामला जोधपुर और भरतपुर का है।

बदमाश द्वारा लॉरेंस गैंग के नाम पर व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा रही है। भरतपुर और जोधपुर के मामले के बाद व्यापारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला भरतपुर के बयाना का है। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 22 अक्टूबर 2023 को बयाना के व्यापारी राजू को उसकी मिठाई की दुकान पर लॉरेंस गैंग के नाम से धमकी भरा पत्र मिला था। इसके बाद कारोबारी के पास बदमाश का फोन भी आया था। खुद को हरियाणा का बताने वाला अपराधी दस पेटी रंगदारी की मांग कर कर रहा था।

दूसरा मामला जोधपुर का है जहां के सुदर्शन ज्वैलर्स के मलिक ओमप्रकाश सोनी को मंगलवार शाम 4:30 बजे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की डीपी लगी अंतरराष्ट्रीय फोन नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। जिसे उठाते ही 5 लाख रुपए की मांग की गई। ज्वैलर्स ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें