लुधियाना. नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के चलते कार्रवाई करते हुए लुधियाना देहाती पुलिस ने 3 नशा तस्करों को काबू किया है।
इनके कब्जे से 5400 किलो चूरा पोस्त बरामद की है। आरोपी दूसरे राज्यों से बंद बॉडी ट्रक में चूरा पोस्त की खेप लेकर आ रहे थे। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 करोड़ 25 लाख रुपए की ड्रग मनी, 2 देसी पिस्तौल 6 जिंदा कारतूस, 14 फर्जी नंबर प्लेट, 4 पुलिस वर्दीया व 1 बैल्ट व अन्य सामान बरामद किया है।
प्रत्येक प्लास्टिक की 20-20 किलोग्राम बोरियों में 5400 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद की गई। पूछताछ के दौरान बरामद की गई ड्रग मनी के बारे में आरोपी हरजिंदर सिंह ने बताया कि वह पहले भी 6 चक्कर लगा कर चूरा पोस्त ला चुका है, जो कि उसने स्क्रोपियो, वर्ना व कैंटर के जरिए जगराओ, सिंधवा वेट, मोगा व बरनाला में सप्लाई की है और बरामद की गई ड्रग मनी उसको बेच कर इक्ट्ठी की गई है। आरोपी हरजिंदर सिंह उर्फ रिंदी के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के आरोप में चार मामलें दर्ज है। आरोपियों से बरामद की गई पुलिस वर्दीयों को लेकर भी गहनता से जांच की जा रही है।
- अफ्रीकन गैंग बना रही शिकार, भारत के नॉर्थ ईस्ट की लड़कियों को साथ लेकर बिछाया जाल, व्यापारी से ऐंठे 49 लाख रुपए
- MP FIRE NEWS: मंडला में गर्म कपड़ों की दुकानें जलकर खाक, गुना में धान की पराली में लगी आग
- सीएम डॉ मोहन ने इंदौर विवाद मामले में लिया संज्ञान: उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने के दिए निर्देश, कहा- सुशासन की व्यवस्था में पटाखे जलाने से रोकना अनुचित
- सब्जी बना रहा था युवक, गर्म तेल की कढ़ाई में गिरा मोबाइल, ब्लास्ट होने से झुलसा, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
- माता मरियम की मूर्ति तोड़ी: दीवार फांदकर अंदर घुसे अज्ञात शरारती तत्व, लोगों ने जताई नाराजगी