शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उच्च शिक्षा से जुड़े दो बड़े निर्णय लिए है। सीएम राइज स्कूल की तर्ज पर कॉलेज भी खोले जाएंगे। सभी जिले में एक-एक कॉलेज खोला जाएगा। पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के नाम से कॉलेज होंगे। 460 करोड़ रुपये लागत से उन्नयन होगा। प्राइवेट कॉलेजों को टक्कर देने के लिए मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
उच्च शिक्षा मंत्री बतौर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शिवराज सरकार में रहे। उस आधार पर उच्च शिक्षा से जुड़े दो बड़े निर्णय लिए गए। डिजिटल लॉकर को लेकर मंत्री रहते हुए सीएम यादव ने अन्य प्रदेशों में हो रहे कार्यों को लेकर अध्ययन भी कराया था। इसके अलावा प्रदेश में निजी कॉलेजों को टक्कर देने के लिए सरकारी कॉलेजों की रूपरेखा भी तैयार की थी।
प्रदेश में सीएम राइज स्कूल की तर्ज पर पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की रूपरेखा तैयार की गई है। इनका न सिर्फ इंफ्रास्ट्रेक्चर बेहतरीन होगा, बल्कि तमाम शैक्षणिक सुविधाओं के साथ कैंपस सिलेक्शन जैसी सुविधा भी दी जाएंगी।
शासकीय/निजी विश्वविद्यालयों में छात्रों की डिग्री/अंकसूची को डिजीलॉकर में किया जाएगा अपलोड
इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित शासकीय/निजी विश्वविद्यालयों में छात्रों की डिग्री/अंकसूची को डिजीलॉकर में अपलोड किये जाने का फैसला लिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत 16 शासकीय और 53 निजी विश्वविद्यालय संचालित है। अभी तक कुल 09 शासकीय विश्वविद्यालयों और 5 निजी विश्वविद्यालयों के वर्ष 2019-20 से 2021-22 तक के छात्रों की अधिकांश डिग्री/अंकसूची डिजीलॉकर में दर्ज की जा चुकी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक