टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने अपने सेकेंड जनरेशन ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस (Optimus) को पेश कर दिया है. मस्क ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर इस रोबोट के बारे में जानकारी दी है. वीडियो में रोबोट को डांस करते, टेस्ला फैक्ट्री में घूमते-फिरते देखा जा सकता है. इतना ही नहीं, यह हूबहू इंसानों की तरह स्क्वैट भी लगा सकता है और अंडे भी उबाल सकता है.
Tesla Optimus Gen 2 में क्या है खास?
इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं. Tesla ने नए Optimus Gen 2 में नए Actuators और Sensor दिए हैं. इसमें 2-DoF Actuated नेक दी गई है. Tesla ने अपने नए रोबोट को नया हाथ, पैरों के लिए नए सेंसर और दूसरे अपडेट्स जोड़े हैं. इन अपडेट्स के बाद टेस्ला का ह्यूमनॉइड पहले से ज्यादा बेहतर काम कर रहा है. साथ ही इस रोबोट का वजन 10 किलोग्राम कम हुआ है. कंपनी का कहना है कि, वजन कम करने के लिए फीचर्स में कोई भी कटौती नहीं की गई है. Tesla Optimus Gen 2 बेहतर बैलेंस और फुल बॉडी कंट्रोल के साथ आता है. इस रोबोट का बैलेंस इतना बेहतर है कि ये स्क्वाट्स लगा सकता है.
कंपनी ने इसमें 11 DoF ब्रैंड न्यू हैंड्स दिए गए हैं, जो पहले वाले वर्जन के मुकाबले काफी तेज हैं. ये रोबोट अपनी उंगलियों को भी आसानी से घुमा सकता है. बेहतर रिजल्ट के लिए Tactile सेंसिंग का इस्तेमाल सभी उंगलियों में किया गया है. इसका फायदा ये होगा कि रोबोट कुछ भी होल्ड करेगा तो उसका अंदाजा लगा सकेगा.
ज्यादा बेहतर बैलेंसिंग, स्क्वाट करते दिखा रोबोट
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें रोबोट खुद को बैलेंस करते हुए स्क्वाट करता दिखाई दे रहा है. पिछले मॉडल्स की तुलना में रोबोट का यह वर्जन 30% ज्यादा तेज चल सकता है.
क्या डांस कर सकते हैं?
जी हां, वीडियो के अंत में दो ऑप्टिमस जेन 2 रोबोट डांस करते नजर आ रहे हैं. कंपनी का दावा है कि रोबोट एक ही काम को बार-बार कर सकता है और यहां तक कि बोरिंग काम को भी बखूबी कर सकता है.
टेस्ला फ्रैक्ट्री में रोबोट का इस्तेमाल होगा, बेचे भी जाएंगे
कंपनी ने कहा कि वह जल्द ही अपने खुद के मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन में रोबोट का उपयोग शुरू करने की योजना बना रही है. टेस्ला ने रोबोट की बिक्री शुरू करने की योजना बनाई है. ऑप्टिमस पर पिछले अपडेट में, टेस्ला के CEO एलन मस्क ने दावा किया था कि ऑप्टिमस रोबोट की डिमांड 10 से 20 अरब यूनिट तक हो सकती है.
मस्क के अनुसार ऑप्टिमस रोबोट खतरनाक, दोहराव वाले और उबाऊ कामों को करेगा. ऑप्टिमस के इनिशियल वर्जन का इस्तेमाल फैक्ट्री फ्लोर पर किया जा सकता है. मस्क का मानना है कि समय के साथ रोबोट की क्षमताओं में सुधार जारी रहेगा, जिससे यह कई तरह के कामों को करने के लिए एक अमूल्य संपत्ति बन जाएगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें