आखिरकार सभी के इंतजार को खत्म करते हुए , शाओमी ने अपने रेडमी नोट 13 सीरीज की भारत में लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. इस सीरीज के तहत कंपनी अपने तीन नए हैंडसेट Redmi Note 13 , Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus को एक साथ पेश करेगी. यह सीरीज देश में अगले साल 4 जनवरी 2024 में दस्तक देगा. ये फोन्स रेडमी नोट 12 सीरीज के अपग्रेडेड वर्जन होंगे. आपको बता दें, रेडमी नोट 13 सीरीज को पहले चीन में लॉन्च किया जा चुका है. Xiaomi ने अपने इस आगामी सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर एक नया टीजर शेयर किया है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल X पर Redmi Note 13 सीरीज को जनवरी में लॉन्च किए जानें की जानकारी दी है.
कितनी हो सकती है कीमत?
चीनी बाजार में कंपनी ने Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ को लॉन्च किया है. Redmi Note 13 की बात करें, तो ये फोन 1199 युआन (लगभग 13,900 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. वहीं Redmi Note 13 Pro का दाम 1499 युआन (लगभग 17,400 रुपये) से शुरू होता है.
इस सीरीज के टॉप वेरिएंट यानी Redmi Note 13 Pro+ की कीमत 1999 युआन (लगभग 22,800 रुपये) से शुरू होती है. भारतीय बाजार में कंपनी इन फोन्स को 4 जनवरी 2024 को लॉन्च करेगी. कंपनी ने इसकी जानकारी X पर दी है. साथ ही Redmi Note 13 सीरीज की माइक्रोसाइट भी लॉन्च कर दी है.
देखा जा चुका है सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म्स पर
ग्लोबल रिलीज से पहले सीरीज के टॉप एंड मॉडल को TDRA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया था और फोन को NBC पर भी देखा गया. सीरीज की भारतीय कीमत का अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन बता दें यूरोपियन मार्केट में फोन की कीमत को लीक कर दिया गया था. बता दें, 12GB+512GB स्टोरेज वाले प्रो और प्रो प्लस की कीमत इस जगह 450 यूरो (40,480 रुपये) और 500 यूरो (44,978 रुपये) के साथ लिस्ट किया था.
रेडमी नोट 13 प्रो और 13 प्रो+ दोनों फोन में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2160Hz टच सैंपलिंग रेट और 1920 PWM डिमिंग प्रदान करेगा. 13 प्रो स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 SoC से लैस है जबकि 13 प्रो+ वैरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा SoC हो सकता है. एक में 5,000mAh की बैटरी और दूसरी में 5,100mAh की बैटरी हो सकती है. इसके अलावा फोन में 200MP का कैमरा भी मिलेगा. दोनों फोन एंड्रॉइड 13 ओएस आधारित MIUI 14 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स चलाते हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें