रायपुर. बुधवार को प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शपथ ले ली है. साथ ही प्रदेश के दो उप-मुख्यमंत्री ने भी शपथ ली. इसी बीच लल्लूराम डॉट कॉम के स्थानीय संपादक आशीष तिवारी ने नवनियुक्त उप-मुख्यमंत्री अरुण साव से खास बातचीत की.

सवाल – एक बड़ी जिम्मेदारी आपके हिस्से आयी है. BJP बड़े वादे कर सत्ता में काबिज हुई है. क्या प्राथमिकताएं रहेंगी ?

जवाब- आज का दिन बड़ा ऐतिहासिक और मेरे लिए यादगार दिन है. प्रदेश अध्यक्ष के नाते डेढ़ साल से कार्यकर्ताओं के साथ सभी नेताओं को लेकर पूरी ताक़त और ऊर्जा के साथ हम सब लोगों ने काम किया. छत्तीसगढ़ की जनता ने हम पर भरोसा किया और ऐतिहासिक जनमत जनता ने भारतीय जनता पार्टी को दिया. वोटों के प्रतिशत के हिसाब से, सीटों की संख्या के हिसाब से, ऐतिहासिक जीत भारतीय जनता पार्टी को मिली है. एतिहासिक जीत के साथ आज शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम समेत बड़े हमारे नेता और बड़े-बड़े राज्यों के मुख्यमंत्री आज शपथ समारोह के साक्षी बने. जितने बड़े पैमाने में छत्तीसगढ़ के लोग इस समारोह के साक्षी बनने आए, निश्चित रूप से जैसे जीत ऐतिहासिक थी वैसे ही शपथ समारोह को ऐतिहासिक सफल हुआ है. जनता ने हमें बहुत बड़ी जवाबदारी सौंपी है. पूरी ताक़त से उस जवाबदारी को निभाएंगे. छत्तीसगढ़ की जनता की इच्छाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कोर कसर बाक़ी नहीं छोड़ेंगे.

सवाल – वादे बड़े हैं. इन सब के लिए बहुत बड़े बजट बजट की जरूरत पड़ने वाली है. इसके लिए क्या सरकार ने कोई ब्लू प्रिंट तैयार किया है ?

जवाब- देखिए हमने घोषणा पत्र बनाया. पीएम मोदी ने जनता को गारंटी दी. जो वादे हमने किए उसका संभावित बजट हमारे ध्यान में था. हमने सोच समझकर जनता से वादे किए हैं. जो वादे किए हैं उसको निभाएंगे. जहां चाह हैं वहां राह है. रास्ता निकलेगा. छत्तीसगढ़ की जनता की आकांक्षा और इच्छाओं को हम पूरा करेंगे. एक खुशहाल छत्तीसगढ़ एक समृद्ध छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे और एक बार फिर देश में छत्तीसगढ़िया सबसे ले बढ़िया गूंजेगा.

सवाल – जब BJP चुनावी लड़ाई लड़ रही थी तब उसके सामने भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा था. न केवल भ्रष्टाचार बल्कि लॉ एंड ऑर्डर को लेकर BJP ने पूरे राज्य में कैम्पेनिंग की. अब इन दोनों मुद्दों को लेकर सरकार की क्या नीति है?

जवाब- भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएंगे. जिसने भी जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा लूटा है, किसी भी हालात में चाहे वो कितना भी बड़ा व्यक्ति हो उसे छोड़ेंगे नहीं. जो प्रदेश में अपराध बढ़ा है, जो अपराधियों के हौसले बुलंद हुए हैं, जो जेहादी हैं, इन सब पर कानून का बुलडोजर चलेगा.

सवाल – वो कौन से पांच बड़े काम होंगे जिसे भाजपा प्राथमिकता के साथ करती नजर आएगी ?

जवाब- प्रदेश में कानून व्यवस्था को ठीक करेंगे. प्रदेश में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए काम करेंगे. हमने जो वादे किए हैं, मोदी की गारंटी के रूप में उन सबको क्रमश: पूरा करने का काम करेंगे. कैबिनेट की पहली बैठक में निश्चित रूप से हम बड़े फैसले लेने वाले हैं.

सवाल – मुख्यमंत्री समेत दो उप-मुख्यमंत्री शपथ लो चुके हैं. पूरी कैबिनेट अभी बनानी है, कब तक इंतजार करना होगा ?

जवाब- कुछ समय प्रतीक्षा कीजिए. प्रदेश में भारतीय जनता की सरकार है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. इसलिए तेज गति से छत्तीसगढ़ के विकास के लिए शुरुआत करेंगे.

सवाल – मंत्रिमंडल कब तक गठित किए जाएंगे ? क्या मंत्रिमंडल में नए और पुराने चेहरे दिखेंगे ?

जवाब- जब सूची आएगी तो स्पष्ट हो जाएगा. कौन पुराने चेहरे या कौन नए चेहरे हैं.

सवाल – बड़ा लक्ष्य 2024 का आपके सामने खड़ा हुआ है. 11 सीटें है राज्य में, यक़ीनन BJP ग्यारह की ग्यारह जीतना चाहेगी. एक सरकार और संगठन के नाते BJP की रणनीति क्या है ?

जवाब- शपथ समारोह में जो जनसैलाब दिखा है, कार्यकर्ताओं में या लोगों में नरेंद्र मोदी के लिए जो आकर्षण है, वो बताता है कि इस बार तो रिकॉर्ड टूटने वाला है. छत्तीसगढ़ की 11 सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. जनता पीएम मोदी को प्रदेश की ग्यारह की ग्यारह सीट देने वाली है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें