मोहाली। पंजाब के मोहाली जिले में शेयर मार्केट में पैसे लगवाने के नाम पर 22 लाख रुपये ठगी के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने दूसरी बार जिला अदालत में जमानत याचिका लगाई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका मंजूर करते हुए 50 हजार रुपये के बांड पर जमानत दे दी.
बता दें कि, पंजाब स्टेट क्राइम पुलिस स्टेशन ने शिकायतकर्ता हरजीत सिंह की शिकायत पर 2020 में गाजियाबाद के रहने वाले 29 वर्षीय राजन सिंह के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया था. इसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसने शेयर मार्केट में निवेश के लिए अमित शर्मा के भरोसे में आकर 22 लाख रुपये निवेश किए थे. ये पैसे उसने तीन लोगों के नाम पर जमा करवाए थे. जांच में पाया गया कि गौरव कुमार, हेमंत कुमार शर्मा, नितिन, दुर्गेश कुमार, कपिल शर्मा, विनीत कुमार, राजन सिंह उर्फ रानन सिंह, अमित और गुल मोहम्मद खान भी इसमें शामिल हैं.
इसके बाद से पुलिस मामले में जांच कर रही थी और राजन लंबे समय से हिरासत में था. इस पर उसके वकील ने दलील दी कि उसे केस में झूठा फंसाया गया है. केस में चालान पेश हो चुका है और उसका मुवक्किलहिरासत में है. अदालत ने उसे जमानत दे दी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक