भिलाई. भिलाई के कुख्यात गुंडा राजकुमार उर्फ़ काली को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य 2 फरार गुंडा राय और दद्दा की तलाश की जा रही है. सूचीबद्ध बदमाश काली लंबे समय से फरार चल रहा था. विभिन्न थानों में आरोपी काली पर दर्जनों मामले दर्ज हैं.

हत्या, बलवा, अपहरण, रंगदारी करना, जान से मारने की धमकी देना और आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों पर आरोपी काली को गिरफ्तार किया गया है. भिलाई नगर में आरोपी के खिलाफ 2002 से मामला ओपन हुआ था.

आरोपी ने भिलाई के रहवासी मुमताज खान का जीना दूभर कर दिया था. 34 वर्षीय मुमताज ने व्यापार करने हरिंदर राय से 10 लाख रुपए का कर्ज लिया था. बाद में उसने 1 लाख रुपए ब्याज समेत मूलधन भी वापस कर दिया था.

बाद में हरिंदर राय के भाई गुंडा काली ने 20 लाख रुपए मांगना शुरू कर दिया. जिससे परेशान होकर मुमताज ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी. मामले पर मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश की जा रही थी.

प्रार्थीया मुमताज के रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 406/18, धारा 386 भादवि तथा 4(क) कर्जा एक्ट (छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम) का अपराध पंजीबद्ध कर राजकुमार उर्फ काली पिता-छबि लाल राय, उम्र-38 वर्ष, निवासी-4’ए’/20/7, भिलाई को अभिरक्षा में लिया गया है, अन्य हरिन्दर राय व दद्दा की तलाश सरगर्मी से कि जा रही है.

पुलिस द्वारा अगामी चुनाव शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न कराये जाने के मद्दे नजर गुण्डे बदमाशों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाया जा रहा है, एवं आम जनता से पुलिस विभाग ने अपील की गई है कि गुण्डे, बदमाशों एवं सुदखोरों से भयभीत ना हो व इनके विरूद्ध खुल कर रिपोर्ट करें, पुलिस सुरक्षा हेतु हमेशा तत्पर है.