पंजाब के सरकारी स्कूलों में छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्टडी दौरे पर भेजा जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों को इतिहास व विज्ञान की महत्ता से जुड़े स्थानों की यात्रा करवाई जाएगी। टूर के पहले चरण में छठी कक्षा के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा।
बच्चों के खाने-पीने व आने-जाने से लेकर अन्य सारा खर्च शिक्षा विभाग द्वारा उठाया जाएगा। दौरे के लिए पूरे पंजाब के 199681 विद्यार्थियों को कवर किया जाएगा। साथ ही इसके लिए 9.89 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी गई है। सरकार प्रति विद्यार्थी 500 रुपये देगी। 31 जनवरी तक हर हाल में यह स्टडी टूर पूरे किए जाएंगे।
राज्य सरकार के इस स्टडी टूर के पीछे की सोच विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल नॉलेज देना है। टूर में विद्यार्थियों को साइंस सिटी, जंग-ए-आजादी मेमोरियल, म्यूजियम, आर्ट गैलरी, डैम, बोटेनिकल गार्डन, चिड़ियाघर व पुरातत्व से जुड़े संस्थानों की सैर करवाई जाएगी। टूर प्रत्येक में स्कूल की छठी कक्षा के विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा।
इस दौरान जो राशि दी गई उसे विद्यार्थियों के लिए खर्च किया जाएगा। हालांकि दौरे को लेकर तय किया गया कि स्कूल हेड विद्यार्थियों के अनुसार बस, वैन या कोई उचित प्रबंध करेंगे। साथ ही तय किया गया कि हायर किए वाहनों द्वारा रोड सेफ्टी मानकों का पालन किया जाएगा। वहीं, लड़कों और लड़कियों के हिसाब से अध्यापकों व महिला अध्यापकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। साथ ही उन्हें ही बच्चों को का पूरा ख्याल रखना होगा।
- अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का भारत को तोहफा: AI चिप्स इस्तेमाल करने दी अनुमित, परमाणु अनुसंधान केंद्रो में लगा 20 साल पुराना बैन भी हटाया
- गौमाता की प्रतिष्ठा के लिए महाकुंभ में सबसे बड़ा 324 कुंडीय गौ प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू, आप भी बन सकते हैं पुण्य के भागीदार
- CG में आदिवासी किसान ने की आत्महत्या, सूदखोर से था परेशान, सुसाइड नोट में लिखी ये बात…
- Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
- ‘देश विरोधी मानसिकता को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी’, CM डॉ मोहन ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- अपने बयान के लिए मांगे माफी