कर्ण मिश्र, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेश के बाद ग्वालियर में भी प्रशासन हरकत में आ गया है। एमपी के नए सीएम मोहन यादव ने आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक तेज़ आवाज़ में लाउडस्पीकर बजाने और खुले में मांस मछली बिकने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। सीएम का आदेश जारी होते ही ग्वालियर में जिला प्रशासन ने एक अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में सभी धर्म के धर्म प्रमुखों के साथ ही शहर के मैरिज गार्डन संचालक, डीजे संचालकों को बुलाया गया।
जनपद CEO का पलटा वाहन: सीईओ समेत 4 लोग घायल, जिला मुख्यालय से लौटते समय हुआ हादसा
प्रभारी कलेक्टर और SSP ने सभी को सीएम के नए आदेश के बारे में समझाया और सहयोग करने की अपील की। सभी ने मध्य प्रदेश सरकार के फैसले पर अमल करने की बात कही। साथ ही प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। बैठक में प्रभारी कलेक्टर और SP ने साफ किया कि जो लोग सरकार के आदेशों का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने बताया कि तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर पर कार्रवाई के लिए उड़न दस्ते बनाए जा रहे हैं। वहीं शहर के सभी मंदिरों और मस्जिदों का सर्वे कर उनके लाउडस्पीकर चेक किए जाएंगे इसके साथ ही अब शहर के अलग-अलग इलाकों में होने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र की परमिशन लेना आवश्यक होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक