India Vs South Africa T20 Series: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था. वहीं दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया था. अब टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला करो या मरो का होगा. अगर टीम इंडिया आखिरी टी-20 मैच जीत लेती है तो सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म होगी.
बता दें कि, टीम इंडिया के बल्लेबाजों का बल्ला जमकर बोल रहा है. दूसरे मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है. रिंकू सिंंह और सूर्या ने अर्धशतक जमाया था. ऐसे में आखिरी मुकाबले में भी दोनों खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है. इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला अगर चलता है तो अंतिम मुकाबला टीम इंडिया जीत सकती है.
गेंदबाजों को करना होगा अपना काम
सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई थी. कुलदीप यादव के अलावा सभी गेंदबाजों की पिटाई हुई थी. ऐसे में आखिरी मुकाबले में गेंदबाजों पर दारोमदार होगा. अगर टीम इंडिया को अंतिम मुकाबला अपने नाम करना है तो गेंदबाजों को दम दिखाना होगा.
दोनों टीमें-
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जस्के, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाड विलियम्स.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें