Rajasthan News: राजस्थान में आज भारतीय जनता पार्टी नई सरकार का गठन करने जा रही है। बीजेपी विधायक भजनलाल शर्मा आज अपने जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ-साथ दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11:15 बजे राजधानी जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित 16 केंद्रीय मंत्री, 17 मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे।
प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा आज सुबह 11.15 पर शपथ लेंगे। समारोह में सिर्फ तीन ही नेता शपथ लेंगे। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है। दूसरी ओर, मंत्रिमंडल का गठन भाजपा हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद तय होगा।
इधर, अल्बर्ट हॉल (रामनिवास बाग) के बाहर होने वाले समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। समारोह के दौरान पूरे एरिया का ट्रैफिक 15 दिसंबर की दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा के माता-पिता भी शामिल होंगे। सीएमओ की टीम भरतपुर से उनके पिता किशन स्वरूप शर्मा और माता गोमा उर्फ गोमती को लेकर जयपुर लेकर पहुंची। इनके साथ सीएम के बेटे डॉक्टर कुणाल भी साथ में हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रहलाद जोशी, अश्विनी वैष्णव, गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, अर्जुनराम मेघवाल, नित्यानंद राय, एसपी सिंह बघेल, मनसुख मांडविया मौजूद रहेंगे।
समारोह में आने वाले मुख्यमंत्रियों की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, गुजरात के भूपेंद्रभाई पटेल, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, मध्यप्रदेश के मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू , असम के हिमंता बिस्वा सरमा, गोवा के प्रमोद सांवत, त्रिपुरा के माणिक साहा और मणिपुर के एन बीरेन सिंह शामिल होंगे। इसी प्रकार उपमुख्यमंत्रियों में उत्तर प्रदेश के के शव प्रसाद मौर्या व ब्रजेश पाठक, अरुणाचल प्रदेश के चौना मीन, महाराष्ट्र के देवेंद्र फड़नवीस और नगालैंड के यानथुंगो मौजूद रहेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अनदेखी पड़ा भारी: आयकर विभाग ने 16 साल पुराने 100 करोड़ की टैक्स चोरी मामले में की कार्रवाई, दर्जनों नोटिस का व्यापारियों ने नहीं दिया था जवाब
- Delhi Election: Exit Poll के आंकड़े भूल जाइए, वोटिंग के आंकड़ों में ही छुपा है हार-जीत का राज? वोटिंग प्रतिशत से समझिए जमीनी सच्चाई
- पटना के नामी होटल पनाश को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अंडर वर्ल्ड डॉन याकूब मेनन के नाम से आया ईमेल
- दिल्ली में पाकिस्तानी शरणार्थियों ने डाला वोट: CAA के तहत नागरिकता मिलने के बाद किया मतदान, कहा- अब हम भारत के नागरिक
- अभिभावकों के लिए बड़ी खबरः निजी स्कूल बस फीस अलग से नहीं लेंगे, बिना अनुमति अब 10% से अधिक नहीं बढ़ेगी फीस, अधिनियम पर राज्यपाल ने लगाई मुहर