आज के समय में लोगों के पास अपना मनोरंजन करने के लिए कई तरीके मौजूद हैं. कोई सोशल मीडिया (social media) पर समय बिता लेता है, कोई गाने सुन लेता है, कोई वीडियो देख लेता है आदि. बात अगर वीडियो देखने की करें, तो इस मामले में लोग यूट्यूब का ज्यादा इस्तेमाल करते हुए नजर आते हैं. यहां लोगों को अपनी रूचि के हिसाब से अलग-अलग कंटेंट मिल जाता है. पर यूट्यूब (Youtube) पर सिर्फ वीडियो ही नहीं देखी जाती बल्कि, इससे कई लोग अच्छी-खासी कमाई भी करते हैं. हालांकि, इसमें से कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने नई शुरुआत की है या फिर काफी पहले से यूट्यूब चैनल चला रहे हैं, लेकिन उनके फॉलोअर्स (followers) नहीं बढ़ रहे हैं. अगर आपके साथ भी ये समस्या हो रही है, तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि आप कैसे अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में…

Youtube अकाउंट पर रेगुलर करें पोस्ट

Youtube अकाउंट पर फॉलोअर्स (followers) बढ़ाने के लिए जरूरी है कि उस अकाउंट पर रेगुलर पोस्ट करते रहें. उदाहरण के तौर पर देखें तो अगर आप एक वीक में 3 वीडियो पोस्ट करते हैं, तो आने वाले हर एक सप्ताह में कम से कम 3 वीडियो अपलोड करने चाहिए.

Youtube वीडियों में रखें नयापन

Youtube अकाउंट पर लगातार वीडियो अपलोड करने के बाद भी फॉलोअर्स की संख्या नहीं बढ़ रही है, तो जरूरी है कि आप अपने वीडियो में कुछ नयापन दिखाएं. ऐसे में यह नए व्यूअर्स को भी अट्रैक्ट करेगा. इस दौरान कंटेंट क्वालिटी पर भी ध्यान देना होगा.

शॉर्टस भी करें पोस्ट

अगर आप अपने Youtube अकाउंट्स को बेहतर रीच देने चाहते हैं, तो जरूरी है कि डेली Shorts पोस्ट करें. आजकल शॉर्ट्स को काफी पसंद किया जा रहा है. बहुत से लोग कई घंटे तक शॉर्ट्स देखते हैं.

लोगों से जुड़ने की कोशिश करें

Youtube अकाउंट्स पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जुड़ने को कहें. साथ ही आप कमेंट करने को कहें और रिप्लाई का भी ऑप्शन दे सकते हैं. वीडियो में आप सब्सक्राइब और शेयर करने के लिए भी कह सकते हैं. जिससे आपके फॉलोअर्स (followers) बढ़ सकते हैं.

ये गलतियां ना करें

कोशिश करें कि आप अपने कंटेंट को एचडी क्वॉलिटी में ही पोस्ट करें. खराब क्वालिटी का कंटेंट कोई देखना नहीं चाहता है. यानी आपको ऐसा कंटेंट डालना होगा जिसे लोग लगातार देखना चाहें.

कई लोग ये गलती हर बार करते हैं कि हफ्ते 10 दिन में केवल एक-दो वीडियो ही डालते हैं. इसके बाद कई दिनों तक कुछ नहीं डालते हैं. अगर आपको यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने हैं और वीडियो वायरल कराना है तो कन्सिस्टन्सी बनाए रखनी होगी.

बिना थम्बनेल के कोई वीडियो या शॉर्ट्स अपलोड ना करें, बेहद जरूरी है कि आपकी वीडियो पर अट्रैक्टिव थम्बनेल हो जिसे देख कर लोग वीडियो प्ले करने के लिए खुद को रोक ना पाएं.

ऐसे होगी कमाई

यूट्यूब पर आपकी वीडियो से कमाई लाइक, कमेंट और वॉच टाइम के आधार पर होती है. यूट्यूब की पॉलिसी के मुताबिक आपके 1000 सब्सक्राइबर या इससे ज्यादा होने चाहिए. इसके अलावा आपके चैनल पर 4000 घंटे का व्यू टाइम होना चाहिए. यही नहीं आपके यूट्यूब शॉर्ट्स पर भी 3 महीने में 10 लाख व्यू होना बेहद जरूरी है. अगर आप इस पॉलिसी के मुताबिक चलने में कामयाब हो जाते हैं तो आप इस प्लेटफॉर्म पर मोटी कमाई कर सकते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें