Rajasthan News: राजस्थान में आज नए मुख्यमंत्री अपने पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे। सियासी गलियारों में नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर भी खासी चर्चा रही। मगर आज सीएम और उप मुख्यमंत्री ही अपने पद की शपथ लेंगे।
वहीं दिल्ली से लेकर भाजपा के प्रदेश मुख्यालय तक नव नियुक्त होने वाले मंत्रियों को लेकर आला नेताओं के साथ मंथन शुरु हो चुका है। बता दें कि वर्ष 2013 में भी पूर्व वसुंधरा राजे के शपथ ग्रहण समारोह होने के कई दिन बाद में मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी।
बता दें कि भाजपा ने तीनों ही प्रदेशों में मुख्यमंत्री फेस चौंकानें वाले लाए हैं। अब ऐसे में संभावना है कि प्रदेशों में मंत्रिमंडल के गठन में भी यही फार्मूला अपना सकती है। मुख्य विभागों में किस विधायक को कौनसा मंत्री बनाया जाता है ये देखने वाली बात होगी। राजस्थान विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 200 है। ऐसे में 15 प्रतिशत के हिसाब से 30 मंत्री बनाए जाने हैं। सीएम और डिप्टी सीएम के बाद अब 27 और मंत्री बनाए जाने हैं। हालांकि पहले फेज में 12 या 13 मंत्रियों को ही शपथ दिलाई जा सकती है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अनदेखी पड़ा भारी: आयकर विभाग ने 16 साल पुराने 100 करोड़ की टैक्स चोरी मामले में की कार्रवाई, दर्जनों नोटिस का व्यापारियों ने नहीं दिया था जवाब
- Delhi Election: Exit Poll के आंकड़े भूल जाइए, वोटिंग के आंकड़ों में ही छुपा है हार-जीत का राज? वोटिंग प्रतिशत से समझिए जमीनी सच्चाई
- पटना के नामी होटल पनाश को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अंडर वर्ल्ड डॉन याकूब मेनन के नाम से आया ईमेल
- दिल्ली में पाकिस्तानी शरणार्थियों ने डाला वोट: CAA के तहत नागरिकता मिलने के बाद किया मतदान, कहा- अब हम भारत के नागरिक
- अभिभावकों के लिए बड़ी खबरः निजी स्कूल बस फीस अलग से नहीं लेंगे, बिना अनुमति अब 10% से अधिक नहीं बढ़ेगी फीस, अधिनियम पर राज्यपाल ने लगाई मुहर