रायपुर- पीसीसी की जंबो कार्यकारिणी घोषित होने के बाद कांग्रेस के कुछ नेता असंतुष्ट नजर आ रहें हैं.पार्टी के अंदर उभरे असंतोष की एक बानगी सोशल मीडिया में देखने को मिली,जब पीसीसी के पूर्व प्रवक्ता आनंद मिश्रा ने व्हाट्सएप के कुछ ग्रुप में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ जहर उगलना शुरु किया.आनंद मिश्रा ने एक ग्रुप में लिखा कि भूपेश भाजपा से सेट है,जो पैसा देगा,वो पद और टिकट पायेगा. इसी प्रकार एक अन्य ग्रुप में आनंद ने एक नारा लिखा है कि भूपेश हटाओ,कांग्रेस बचाओ.

आनंद मिश्रा के द्वारा डाले गये मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.आपको बता दें कि जब मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद पर ज्ञानेश शर्मा थे,तब उन्होनें आनंद मिश्रा को पीसीसी का प्रवक्ता बनाया था.उस दौरान आनंद टीवी चैनलों के डिबेट कार्यक्रमों में पार्टी का पक्ष रखते थे.लेकिन बाद में जब पीसीसी ने मीडिया विभाग में फेरबदल करते हुए शैलेष नितिन त्रिवेदी को कमान सौंपी,उसके बाद प्रवक्ताओं की सूची से आनंद मिश्रा का नाम हटा दिया गया था.

जानकार बताते हैं कि पीसीसी की नई कार्यकारिणी में आनंद मिश्रा को उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें कुछ जिम्मेदारी देगी,लेकिन ऐसा नहीं हो पाने से उनका असंतोष पीसीसी अध्यक्ष के खिलाफ उभरकर सामने आ गया.इस बारे में हमने आनंद मिश्रा को फोन कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की,लेकिन उन्होनें फोन रिसीव नहीं किया.वहीं इस बारे में जब हमने पीसीसी मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी से बात की,तो उन्होनें इस पर कोई भी कमेंट करने से इंकार कर दिया. बहरहाल आनंद मिश्रा के इस असंतोष को पार्टी किस रुप में लेती है,ये देखने वाली बात होगी.