![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच को कैश-इन करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ती है. चूंकि, दोनों पड़ोसी देश ज्यादातर आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, ऐसे में दोनों मुल्कों के प्रशंसक इस मुकाबले को देखने के लिए उत्सुक रहते हैं. न सिर्फ मैदान में दर्शकों का हुजूम इकट्ठा होता है बल्कि टीवी और ऑनलाइन ऐप पर भी रिकॉर्ड व्यू मिलते हैं. इससे आईसीसी और ब्रॉडकास्टर को काफी फायदा होता है. इसे देखते हुए क्रिकेट की वैश्विक संस्था अगले वर्ष जून में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup 2024) में भारत और पाकिस्तान मैच को अमेरिका (America) में कराने की योजना बना रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका का न्यूयॉर्क सिटी (New York) इस महामुकाबले की मेजबानी करेगा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/12/image-2023-12-15T134310.407-1024x576.jpg)
बता दें कि, आगामी टी20 विश्व कप को अमेरिका और वेस्टइंडीज (America & West Indies) के सह-मेजबानी में आयोजित किया जाएगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान मैच पॉप-अप स्टेडियम (Pop-up stadium) में खेला जाएगा. न्यूयॉर्क के बाहरी इलाके में 34,000 लोगों की बैठने की क्षमता वाला एक अस्थाई स्टेडियम बनाया जाएगा. चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क में इसलिए खेला जाएगा क्योंकि नवीनतम जनगणना आंकड़ों के अनुसार यहां पर लगभग 7 लाख 11 हजार भारतीय और करीब एक लाख पाकिस्तान मूल के लोग रहते हैं. रिपोर्ट कहा गया है कि नई दिल्ली और न्यूयॉर्क के बीच समय के अंतर (10.30 घंटे) और भारतीय टेलीविजन दर्शकों को ध्यान में रखते हुए कुछ भारतीय मैच निर्धारित किए जाएंगे.
गौरतलब है कि टी20 विश्व कप के कार्यक्रम में कुछ बदलाव होने की संभावना है. ऐसे में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England & Australia) अपने सभी ग्रुप मैच वेस्टइंडीज में खेलेंगे. ग्रुप मैच के बाद सुपर-8 राउंड (क्वालीफिकेशन के आधार पर) में इंग्लैंड के मुकाबले एंटीगुआ, बारबाडोस और सेंट लूसिया में खेले जाएंगे. ये तीनों स्थान ब्रिटिश टूरिस्ट हॉटस्पॉट हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि टी20 विश्व कप फाइनल मैच का स्थान अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इसके बारबाडोस (Barbados) में खेले जाने की संभावना है, जो 2007 में वनडे विश्व कप और 2010 टी20 विश्व कप फाइनल की मेजबानी कर चुका है. अमेरिका में टूर्नामेंट के लिए केवल तीन स्थानों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क (Central broward Park), टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम (Grand Prairie Stadium) और लॉन्ग आइलैंड के आइजनहावर पार्क (Eisenhower Park) का समावेश है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें