बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple Dot One लॉन्च कर दिया है.

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में आने के साथ ही सेग्मेंट की लीडर ओला और एथर के लिए मुकाबला और भी कड़ा हो गया है.

कंपनी ने इस स्कूटर को 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है 

 जो प्री-बुकिंग यूनिट्स के लिए लागू होगी.

Simple Dot One में कंपनी ने 3.7 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है

जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगा.

कुल 4 रंगों (नम्मा रेड, ब्रेज़ेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और एज़्योर ब्लू) में उपलब्ध, डॉट वन 750W चार्जर के साथ आता है.

इस कंपनी ने लॉन्च की Apple Watch Ultra जैसी लुक वाली वॉच, कीमत 2 हजार से कम