इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के माखननगर रोड पर रहने वाले वाहन स्वामी की दुकान के सामने खड़ी कार का 175 किलोमीटर दूर विदिशा के सिरोंज स्थित टोल प्लाजा से उनके फास्ट टेग नंबर से 40 रुपए कटने का मैसेज आया। चालक ने इसकी शिकायत भी की लेकिन अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई।
PM आवास योजना शहरी: 1087 हितग्राहियों को घर बनाने 8 करोड़ 68 लाख जारी
अभी तक आपने टोल नाकों से कार या अन्य चार पहिया वाहन निकलने पर ही फास्टैग से रुपय कटते देखा और सुना होगा। लेकिन मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में एक नया और अनोखा मामला देखने को मिला है। 27 नवंबर को नर्मदापुरम के वाहन स्वामी दयानंद पचौरी की कार MP 04 CZ 0361 दुकान के सामने खड़ी हुई थी। गाड़ी के फास्ट टेग से 175 किमी दूर विदिशा के सिरोंज स्थित टोल प्लाजा से उनके फास्टैग नंबर से 40 रुपए कटने का मैसेज आया। इसके बाद वाहन स्वामी ने मैसेज देखते ही टोल प्लाजा के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई।
वहीं शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय में कॉल किया। उनके कार्यालय से पीड़ित को बताया गया कि संबंधित समस्या को ईमेल आईडी पर मेल कर दो। जिसके बाद पीड़ित ने चिट्ठी लिखकर मेल के माध्यम से शिकायत की। जिसमें पीड़ित ने बताया कि उनके फास्ट ट्रैक से रुपए काटने की घटना हुई है। जो की एक बड़ा स्कैम भी हो सकता है। इसलिए इसकी जांच कराई जाए और मेरे रुपए वापस करा कर इस समस्या का समाधान कराया जाए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक