जगदलपुर। सोशल मीडिया (social media) में वायरल होने के लिए लोग तरह-तरह के वीडियो बनाते हैं. जिसमें से कुछ वायरल होने के लिए सारी हदे पार कर देते हैं. वे धार्मिक अवधारणाओं की धज्जियां उड़ा देते हैं, जिससे लोग आक्रोशित होते हैं. एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से आया है. जहां एक युवती रात के साए में रथ पर चढ़ कर रील्स वीडियो बनाई है. यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है और रील्स बनाने वालों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो सिरहासार चौक पर शूट किया गया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चौक में खड़े रथ पर देर रात एक लड़की अचानक चढ़ जाती है और रथ में डांस करने लगती है. इस वीडियो के वायरल होते ही मामले पुलिस तक पहुंचा. जिसमें अब बस्तर से जुड़ी आस्था के रथ को लेकर छेड़छाड़ करने वालों की साइबर पुलिस पतासाजी कर रही है. ये घटना रात 2 बजे की बताई जा रही है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
देखिये वायरल वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक