Viksit Bharat Sankalp Yatra: देश भर में 16 दिसंबर से विकसित भारत यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जोधपुर में भी पूरी तैयारी कर ली गई है। जिले में मोबाइल वैन के माध्यम से पंचायत मुख्यालयों को कवर किया जाएगा। यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतों में नियोजित गतिविधियां, जागरूकता कार्यक्रम, सामुदायिक गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 16 दिसंबर शनिवार को होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन हॉल में मध्यान्ह पश्चात 3 बजे आयोजित होगा, कार्यक्रम में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, सांसद राजेंद्र गहलोत, महापौर विनीता सेठ एवं नवनिर्वाचित विधायकगण मौजूद रहेंगे। वहीं कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लगभग एक हजार लाभार्थी भी भाग लेंगे।

मोबाइल वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश, योजनाओं पर वीडियो, थीम गीत, मुद्रण सामग्री में ब्रोशर, योजनाओं पर पॉकेट बुकलेट, स्टैंडीज किया जाएगा. इस यात्रा के लिए वेबसाइट पर प्रत्येक शिविर वार की जाने वाली गतिविधियों के अपलोड करने पर समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि सभी डे-नोडल अधिकारियों के माध्यम से प्रतिदिन सूचनाओं को अपलोड किया जाएगा।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 16 दिसंबर, 2023 को सायं 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद करेंगे।

शहरी क्षेत्र के लिए प्रमुख योजनाएं

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिले में शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्ड अप इंडिया, आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अमृत योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजीटल भुगतान प्रणाली, खेलो इंडिया, उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना सहित कई योजनाओं को शामिल किया गया है।

ग्रामीण क्षेत्र के लिए प्रमुख योजनाएं

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना), प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान केडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, सूक्ष्म उर्वरक संबंधी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें