रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि कांग्रेस का वादा है कि सरकार में आने के बाद सारे निवेशकों का पैसा वापस दिलवाया जाएगा. उन्होंने कहा है कि यह वादा कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी शामिल किया जाएगा. भूपेश बघेल ने कहा है कि चिटफंड कंपनियों की ठगी से सबसे अधिक नुकसान निवेशकों और अभिकर्ताओं की इज़्ज़त का हुआ है. कांग्रेस का वादा है कि सरकार बनने के बाद उनकी इज़्ज़त वापस दिलवाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से वे वादा करते हैं कि जो भी अभिकर्ता जेल में हैं उन्हें छुड़ाएंगे. उनके ख़िलाफ मामले वापस लिए जाएंगे. यदि कोई दोषी होगा तो यह दोष चिटफंड कंपनियों को बुलवाने वाले और उनके कार्यक्रमों में जाने वालों का भी होगा. उन्होंने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी होगा. उसे सज़ा दिलाई जाएगी. चाहे वो कलेक्टर हो या मुख्यमंत्री.
भूपेश ने एजेंटों को कांग्रेस भवन में संबोधित करते हुए कहा कि जो पैसा चिटफंड कंपनियां लेकर भागी हैं. वह लोगों के पसीने की कमाई है, कमीशनखोरी की नहीं. ये सारा पैसा वापस दिलवाया जाएगा. चाहे इसके लिए चिटफंड कंपनियों की संपत्ति नीलाम करनी पड़े तब या कोई टैक्स लगाना पड़े.
रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ रायपुर ने अपनी समस्याओं को लेकर उसने पीसीसी मुख्यालय में मुलाकात की और 2018 में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया. छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के लोगों ने कहा कि प्रदेशभर में विभिन्न नाम से लगभग 120 चिटफंड कंपनियों के आफिस खुले. अभिकर्ता एवं उपभोक्ता संघ के कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के साथ सत्यनारायण शर्मा, बोधराम कंवर, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शैलेश नितिन त्रिवेदी, रमेश वर्ल्यानी, गिरीश देवांगन सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित थे.