भुवनेश्वर। अगले साल यानी 2024 में होने वाले लाेकसभा चुनाव में श्रीमयी मिश्रा ओडिशा के भुवनेश्वर से बीजू जनता दल (बीजेडी) की सांसद उम्मीदवार होंगी. उन्हें भुवनेश्वर निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई थी. बता दें कि नियुक्ति के बाद श्रीमयी को भुवनेश्वर में विभिन्न स्थानों का दौरा करते देखा गया है. Read More – Odisha News: राउरकेला में डायरिया से 4 की मौत, 100 से अधिक अस्पताल में भर्ती…

हालांकि, उनके भुवनेश्वर सांसद के लिए बीजेडी उम्मीदवार होने की घोषणा आज भुवनेश्वर में वार्ड नंबर- 56 में बीजेडी की ओर से एक ‘पदयात्रा’ के दौरान की गई.

मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी ने सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद श्रीमयी मिश्रा को भुवनेश्वर सांसद के लिए बिजेडी उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया. यह भी उल्लेखनीय है कि एकामरा भुवनेश्वर के विधायक अशोक चंद्र पंडा ने बीजेडी सांसद उम्मीदवार से संबंधित घोषणा की और लोगों से उनके लिए वोट करने और उन्हें विजयी बनाने का आग्रह किया.