रायपुर. कांग्रेस ने चरणदास महंत को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. नेता-प्रतिपक्ष के लिए भी विधायकों से रायशुमारी की गई थी. विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के लिए डॉ. चरणदास महंत के नाम पर सभी ने एक स्वर में सहमति जताई गई थी. जिनकी नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की है. जानकारी के अनुसार, दीपक बैज पीसीसी अध्यक्ष के रूप में काम करते रहेंगे.

विधायकों के साथ हुई थी वन टू वन चर्चा

हाल ही में कांग्रेस मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और कोषाध्यक्ष अजय माकन ने सभी विधायकों से वन टू वन चर्चा की थी. इस बैठक के ज़रिए विधायकों की नाराजगी दूर करने की कोशिश की गई थी. साथ ही मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें