चंडीगढ़. दूध उत्पादन और राज्य के किसानों की आमदन में वृद्धि करने के उद्देश्य से डेयरी विकास विभाग द्वारा 18 से 29 दिसंबर, 2023 तक दो हफ़्तों के डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण प्रोग्राम के लिए नया बैच शुरू किया जा रहा है।
पंजाब के पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन विभाग के मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद जनरल श्रेणी के किसान विभाग की स्कीम के अधीन 2 से 20 पशुओं का डेयरी यूनिट स्थापित करने के लिए हरेक दुधारू पशु पर 17,500 रुपए सब्सिडी का लाभ लेने के योग्य होंगे। इसी तरह अनुसूचित जाति (एस.सी.) वर्ग से सम्बन्धित डेयरी किसानों को ऐसे ही यूनिट की स्थापना के लिए हरेक दुधारू पशु पर 23,100 रुपए सब्सिडी मिलने योग्य होगी।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि किसान मॉडल केटल शैड, दूध दुहने की मज़दूरी वाली (मिल्किंग) मशीनों और चारा काटने वाली मशीनों ( फौडर हारवैस्टर) समेत अन्य मशीनरी पर भी सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्धित 18 से 55 साल की उम्र के डेयरी फार्मर, जिन्होंने कम से कम 5वीं पास की हो और हरा चारा उगाने के लिए अपनी ज़मीन हो, तो वह अपने पास के जि़ला डिप्टी डायरैक्टर, डेयरी विकास दफ़्तर में अपना शिक्षा योग्यता सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और पासपोर्ट साईज़ फोटो जमा करवा कर इस प्रशिक्षण के लिए अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान डेयरी फार्मरों को दुधारू पशुओं के पालन पोषण, ख़ुराक, बीमारियों से बचाव, नसल सुधार, सारा साल हरा चारा पैदा करने, दूध से अन्य उत्पाद बनाने आदि संबंधी पूरी जानकारी दी जायेगी।
- JP Nadda Visit in CG : साय सरकार के 1 साल पूरे होने पर 13 दिसंबर को होगा भव्य कार्यक्रम, डिप्टी सीएम साव बोले- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन
- पंगू सिस्टम को शर्म नहीं आती… ट्रायसाइकिल के लिए दर-दर की ठोकरें का खा रहा दिव्यांग, 300 रुपये देकर मजदूर की पीठ पर पहुंचा कलेक्ट्रेट, आखिर कहां सो रहे जिम्मेदार?
- International Geeta Festival: CM डॉ मोहन यादव बोले- शिक्षा की परंपरा से प्रदेश और उज्जैन का बहुत पुराना नाता
- BREAKING: उत्तराखंड में 5 IPS अफसरों का तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…
- UP में ऐसे मिलता है न्याय! मारपीट की शिकायत लेकर SP से मिलने पहुंची युवती, नहीं मिलने दिया तो काटा बवाल, खाकी पर लगाए घूसखोरी के आरोप