चंडीगढ़. सरकारी फंड के गबन से जुड़े मामले में पंचायत विभाग ने खन्ना के ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) कुलविंदर सिंह रंधावा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. ये कार्रवाई पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के निर्देशों के बाद हुई है.

आरोप है कि आरोपी ने अनधिकृत खाते खुलवाकर 58.25 लाख रुपये की गलत तरीके से अदायगी की. इसके बाद पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के आदेश पर कार्रवाई की गई है. निलंबन के दौरान उक्त अधिकारी का हेडक्वार्टर दफ्तर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी मोहाली होगा. निलंबित अधिकारी को पंजाव सिविल सेवाएं रूल्ज के नियम 7.2 के अधीन नियमों और शर्तों के अनुसार गुजारा भत्ता दिया जाएगा. पंचायत विभाग ने डीडीपीओ लुधियाना को जांच सौंपी गई थी. डीडीपीओ ने रिपोर्ट में बताया कि कुलविंदर रंधावा ने पंचायत समिति खन्ना के फंडों का दुरुपयोग किया था.

भुल्लर ने बताया कि बीडीपीओ कुलविंदर सिंह रंधावा के खिलाफ शिकायतें मिली थीं. इसके बाद, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO), लुधियाना को गहन जांच करने का काम सौंपा गया. डीडीपीओ लुधियाना से प्राप्त रिपोर्ट में पंचायत समिति खन्ना के धन के दुरुपयोग और उचित मंजूरी के बिना और अनधिकृत खाते खोलकर 58.25 लाख रुपये का अनुचित भुगतान करने का खुलासा था.