IND vs SA 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जोहानसबर्ग (New Wanderers Stadium, Johannesburg) में खेला जा रहा है. साउथ अफ़्रीकी कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इससे पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई. जिसके बाद अब दोनों ही टीमों की नजर वनडे सीरीज जीतने में लगी हुई है.

बता दें कि, मैच से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर मेडिकल इमरजेंसी के कारण वनडे सीरीज से हटने का फैसला किया है. उनकी जगह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज आकाशदीप को भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनका पहले मैच में खेलना मुश्किल है. ऐसे में आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार तेज गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं. युवा हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर पर अनुभवी अक्षर पटेल को तरजीह दी जा सकती है. रजत पाटीदार और टी20 टीम में फिनिशर का रुतबा हासिल कर चुके रिंकू सिंह को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है. तिलक वर्मा भी प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना सकते हैं.

कगिसो रबाडा को वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में जगह नहीं दी गई है. ऐसे में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नंद्रे बर्गर अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही भारत के खिलाफ अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. रीजा हेंड्रिक्स और टोनी डी जोरजी पारी की शुरुआत करेंगे जबकि तीसरे नंबर पर रासी वैन डेर डुसेन और फिर मार्कराम आएंगे. मध्यक्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर अपना जलवा बिखेरेंगे. भारत की अपेक्षाकृत कम अनुभवी तेज गेंदबाजी लाइन-अप को इन बल्लेबाजों से बचकर रहना होगा. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 91 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 38 और दक्षिण अफ्रीका ने 50 मैच जीते हैं. तीन मैच बेनतीजा रहा है. साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर दोनों टीमें 37 मैच खेल चुकी है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका 25 और भारत 10 मैच जीत पाई है, जबकि 2 मुकाबले बेतनीजा रहे हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत

केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़/रजत पाटीदार, साई सुदर्शन/संजू सैमसन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

दक्षिण अफ्रीका

 एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रसी वान डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, वियान मुल्डर, नंदरे बर्गर, केशव महाराज/तबरेज शम्सी, लिजाड विलियम्स।