Rajasthan News: कोटा. कोटा यूनिवर्सिटी की ओर से पूरक परीक्षा संबंधित शेड्‌यूल जारी कर दिया है. परीक्षाएं 19 दिसंबर से शुरू होगी. परीक्षा नियंत्रक के अनुस्वर इनकी प्रायोगिक पूरक परीक्षाएं, प्रायागिक पूरक परीक्षा केंद्र पर वैकल्पिक विषयों की शुरू होगी.

इनमें बीए, बीएससी भाग तृतीय वैकल्पिक विषय की 19 से 20 दिसंबर, बीए, श्रीएससी भाग द्वितीय वैकल्पिक विषय 21 से 22 दिसंबर और बीए, बीएससी भाग प्रथम बैकल्पिक विषय की 22 से 23 दिसंबर तक होगी. इसके लिए अलग-अलग कॉलेज आवंटित किए है.

यूनिवर्सिटी परीक्षा विभाग का कहना है कि इन तिथियों को पूस्क प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को विवि की ओर से पूरक प्रायोगिक परीक्षा के लिए कोई अतिरिक्त अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें