लखनऊ. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को लखनऊ में दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला की शुरुआत की. उन्होंने दावा किया कि आने वाले चार-पांच वर्ष में भारत अर्थव्यवस्था के मामले में जर्मनी और जापान को भी पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी बड़ी महाशक्ति बनेगा.
उपराष्ट्रपति ने लखनऊ के राजाजीपुरम के पी एन टी ग्राउंड में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ का उद्घाटन किया. यह मेला सोमवार तक आयोजित किया जाएगा. धनखड़ ने कहा, ‘‘1990 में मैं केंद्र सरकार में मंत्री था. हमारी सरकार भारतीय जनता पार्टी का समर्थन ले रही थी. मुझे मंत्री की हैसियत से यूरोपीय संसद में जाने का सौभाग्य मिला. मुझे यूरोप में 15 दिन तक माननीय अटल जी का सानिध्य मिला. अटल जी बहुत याद आ रहे हैं. उनकी याद बहुत आती है और आज तो निश्चित रूप से आ रही है.”
इसे भी पढ़ें – Muzaffarnagar : चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 60 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
उन्होंने कहा, ‘‘अटल जी सिद्धांतों पर अटल रहे और मार्मिक मुद्दों पर वह अत्यंत मुलायम थे. आज अटल जी होते तो वह देख पाते कि जिस भारत को उन्होंने ढुलमुल होते देखा था जब भारत की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी, आज वह भारत दुनिया के शिखर पर है.”
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक