राउरकेला: शहर में डायरिया का प्रकोप फैल रहा है. बीते तीन दिनों के अंदर डायरियासे चार लोगों की मौत की खबर है. जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है. जानकारी के मुताबिक आज एक और मरीज की मौत हो गई और मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई. वहीं राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में डायरिया के करीब 111 लोगों का इलाज चल रहा है.
इस बीच भुवनेश्वर और सुंदरगढ़ से विशेषज्ञों की एक टीम अस्पताल पहुंच गई है और मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है. मामले की जानकार मिलते ही मंत्री सारदा नायक भी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया.
बता दें कि कि शहर में डायरिया फैलने से पिछले दो दिनों में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई है. डायरिया फैलने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें