Rajasthan Crime News: उदयपुर. कल्याणपुर थाना पुलिस ने किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने बाले आरोपी को गिरफ्तार किया. कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. थानाधिकारी गणपत सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता ने 24 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
बताया गया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी दोपहर 2 से 3 बजे के बीच घर से बिना बताए निकल गई. इस मामले में पुलिस ने . दिसंबर को पीड़िता को दस्तयाब किया और नारी निकेतन में भेज दिया. पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसका अपहरण कर ले गया और छह दिन तक साथ रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसका मोबाइल भी छीन लिया.
पुलिस ने पाल लिंबोदा निवासी सुनील पुत्र भैरूलाल मीणा को गिरफ्तार किया. आरोपी से पीड़िता का मोबाइल और वारदात में उपयोग में ली बाइक जब्त की. शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहाँ से उसे जेल भेज दिया.
दूसरे की जमीन कब्जा कर बेची, 1 गिरफ्तार
उदयपुर गोवर्धन विलास क्षेत्र में एक व्यक्ति ने महिला की जमीन किसी और को बेच दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि गुरुरामदास कॉलोनी निवासी जसप्रीत कौर पत्नी अरविंद सिंह सोनी ने 8 अप्रैल को रिपोर्ट दी थी. बताया कि उन्होंने 20 दिसंबर 2012 को प्रभुलाल डांगी से नेला के कल्याण बिहार में 4280 वर्गफीट प्लॉट खरीदा था. इस पर मकान निर्माण शुरू किया.
कोरोना काल में निर्माण कार्य रुक गया और वे बेटी के घर रहने चले गए. तभी कल्याण विहार निवासी रमेश पुत्र नंद पुरि व इसकी पत्नी ने प्लॉट पर कब्जा जमा लिया. इन्होंने जमीन पुष्कर भील से खरीदना बताया. इस बारे में यूआईटी से पता लगा कि पुष्कर भील के नाम से कोई जमीन नहीं है. पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए रोशन जी की बाड़ी, सवीना निवासी पुष्कर पुत्र दल्ला गमेती को गिरफ्तार किया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा : भाजपा नेता और उनके ससुर की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे, सीट पर चिपकी लाश
- विधानसभा की लाइव टेलीकास्ट पर सियासत: नेता प्रतिपक्ष ने कहा- सरकार नहीं चाहती कि जनता के सामने आए झूठ
- नक्सली प्रेस टीम के कमांडर ने पत्नी के साथ किया सरेंडर, दोनों पर था 5-5 लाख का इनाम
- kavya maran: SRH की मालिक काव्या मारन ने खरीदी ये नई टीम, खर्च किए 1000 करोड़
- Delhi Election Exit Poll: आप सांसद स्वाति मालीवाल का चौंकाने वाला बयान, एग्जिट पोल के आंकड़े पर कही ये बात