नई दिल्ली. संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने मास्टरमाइल ललित झा द्वारा जलाए गए मोबाइलों के टुकड़े राजस्थान के नागौर से बरामद कर लिए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ललित को शनिवार को नागौर ले जाया गया था. यहां से आरोपियों के कपड़े और जूते भी बरामद किए गए.

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इनके खिलाफ यूएपीए के तहत सख्त धाराओं में केस दर्ज किया है. जले मोबाइल के टुकड़े मिलने के बाद अब सबूत नष्ट करने का केस भी दर्ज किया जाएगा. वारदात के बाद सभी आरोपियों ने अपने फोन ललित को दे दिए थे.

इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि संसद की सुरक्षा से जुड़े बेहद गंभीर मामले में वाद-विवाद नहीं होना चाहिए. पीएम ने एक साक्षात्कार में घुसपैठ को चिंताजनक बताया. उन्होंने कहा, इसकी गहराई में जाना जरूरी, ताकि समाधान ढूंढा जा सके.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें