नई दिल्ली. पालम में एक युवक के बारे में जानकारी नहीं देने पर दो युवकों ने मंगलापुरी निवासी दुकानदार रविकांत को लूट लिया. विरोध करने उसकी पिटाई की गई. साथ ही, पुलिस से घटना की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार, रविकांत का मंगलापुरी फेज-2 में जनरल स्टोर है. वरुण अकसर सिगरेट पीने के लिए आता था. 15 दिन से वह नहीं आ रहा था. 13 दिसंबर को दुकान पर दो युवक आए और वरुण के बारे में पूछने लगे. रविकांत के पता नहीं बताने पर दोनों युवक उनके गल्ले से पैसे निकालने लगे. रविकांत ने विरोध किया तो बदमाशों ने पिटाई कर पैसे और मोबाइल लूट लिया. पुलिस ने रविकांत का मेडिकल करवाया और मामला दर्ज कर लिया. शुरुआती जांच में पता चला कि वरुण इलाके में रहने वाली महिला को लेकर फरार हो गया है.