अमृतसर. कलयुगी पिता की मर्जी से उसकी बेटी के साथ दामाद सहित तीन व्यक्तियों द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में थाना घरिंडा की पुलिस ने धीर सिंह जऩुआ, हरचंद सिंह, नीलम, शमशेर सिंह व दिलबाग सिंह के विरुद्ध केस दर्ज किया है.
पीड़िता ने बताया कि उसकी माता व बहन मेले पर गई हुई थी। इसके बाद वह ननिहाल चली गई, उसी समय वह और उसके पिता घर में अकेले थे। इस दौरान उसका जीजा हरचंद सिंह घर आ गया, खाना खाने के बाद तीनों अपने-अपने कमरे में जाकर सो गए।
देर रात 1:00 बजे उसका जीजा हरचंद सिंह उसके कमरे में आया और उसे उठाकर जब्री उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। उसके शोर डालने पर उसका पिता मौके पर आ गया और उसे धमकाने लगा कि जीजा का नाम नहीं लेना। कुछ समय के बाद वह गर्भवती हो गई।
इसके बारे में उसने अपनी मासी से बात की, जिसने उसे चुप रहने को कहा और दवाई खिला दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया। यही नहीं इसके बाद उसका पिता उसे सोने के टॉपर्स बेचने के लिए अपने साथ शहर ले गया, जहां से वह उसे एक रिसॉर्ट में ले आया, कमरे में बैठाकर उसका पिता बाहर चला गया। इस दौरान स्वीट शॉप का मालिक शमशेर सिंह व सागर टैंट हाऊस का मालिक दिलबाग सिंह कमरे में आए और दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस पूरे मामले की शिकायत पीड़िता ने पुलिस को दी, जिसके बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
- रायबरेली में खूनी खेल ! धारदार हथियार से किसान की हत्या, आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
- महाभारत सीरियल के भगवान श्री कृष्ण नितीश भारद्वाज को हाइकोर्ट से झटकाः आईएएस अफसर पत्नी ने लगाई थी याचिका, जानिए क्या है मामला
- Bihar News: बिहार में अब इतने साल पुरानी गाड़ियां बैन, चलाने पर देना पड़ सकता है भारी जुर्माना!
- Saif Ali Khan पर हुए हमले में Jr NTR, Pooja Bhatt और Kunal Kohli का आया रिएक्शन, एक्ट्रेस ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल …
- संजय राउत ने महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- जब सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ, तब PM मोदी…