नई दिल्ली. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में सड़कों पर स्ट्रीट लाइट व बस स्टैंडों पर रोशनी और बसों में सफर की स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार के PWD विभाग को नोटिस जारी किया है. DCW ने ये नोटिस ललिता पार्क बस स्टैंड और कई जगहों से स्ट्रीट लाइट्स चोरी होने के मामले में जारी किया है.
उन्होंने सहयोगी वंदना सिंह के साथ नांगलोई नजफगढ़ रोड पर दस्तक दी. इस दौरान सड़क व बस स्टैंड अंधेरे में डूबे मिले. इस मामले में उन्होंने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर स्ट्रीट लाइट सही करवाने के आदेश दिए.
मालीवाल ने बसों में सफर करने व घर पहुंचने के दौरान होने वाली दिक्कत का पता करने के लिए महिलाओं से बात भी की. इसके अलावा महिलाओं से पूछा कि क्या वे बस सफर करने के दौरान स्वयं को सुरक्षित समझती हैं. बस में युवतियों ने बताया कि देर शाम उन्हें डर लगता है, क्योंकि सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. सड़कों पर अंधेरा भी रहता है. इसी तरह बस स्टैंड पर खड़ी महिलाओं ने बताया कि उन्होंने करीब एक साल से स्ट्रीट लाइट बंद हैं.