मुंबई. मुंबई निवासी 30 वर्षीय एक महिला ने उद्योगपति सज्जन जिंदल पर शादी का वादा करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. अरबपति कारोबारी ने रविवार को इस आरोप से इनकार किया. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि महिला की सोशल मीडिया प्रोफाइल में उसे एक अभिनेत्री बताया गया है. महिला ने दावा किया कि वह कुछ साल पहले दुबई में एक क्रिकेट मैच में 23 अरब अमेरिकी डॉलर वाले जेएसडब्ल्यू समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक 64 वर्षीय जिंदल से मिली थी, जिसके बाद उनमें दोस्ती हुई.
महिला के मुताबिक बाद में उद्योगपति उसकी ओर आकर्षित हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई निवासी महिला ने दावा किया कि कथित यौन उत्पीड़न इस साल 23 जनवरी को जेएसडब्ल्यू समूह के मुख्यालय के अंदर हुआ था. उसने कहा कि उद्योगपति ने उससे शादी करने का वादा किया था. उसने 16 फरवरी को पुलिस से संपर्क किया और 13 दिसंबर को मुंबई के बीकेसी पुलिस थाने में बलात्कार, महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना और आपराधिक धमकी के तहत एफआईआर दर्ज की गई.
रविवार शाम को जारी एक बयान में जिंदल ने आरोपों को झूठा और निराधार बताया. उद्योगपति द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि वह जांच में पूरा सहयोग देने को प्रतिबद्ध हैं. हम इस स्तर पर आगे टिप्पणी करने से बचेंगे.