भोपाल। मध्‍यप्रदेश की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज हो चुका हैं। वंदे मातरम गायन के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू की गई। इसके बाद दिवंगतों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। निर्वाचित सदस्यों की सूची पटल पर रखी गई। प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने कहा कि विधानसभा पर प्रदेश और जनता के कार्य करने का दायित्व है।

एमपी विधानसभा में सबसे पहले नए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने शपथ ली। सीएम ने कहा कि विधानसभा सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शपथ ग्रहण की। वहीं उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, अर्जुन सिंह, जयंत मैलया ने भी शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव नवनिर्वाचित विधायकों को बारी-बारी विधायक पद की शपथ ग्रहण करा रहे हैं।

नवगठित विधानसभा का सत्र पिछली बार से होगा अलग: कई चेहरे चुनाव हारने के चलते नहीं दिखाई देंगे, पहली बार सदन के सदस्य के रूप में बैठेंगे ये दिग्गज

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा सत्र के पहले और दूसरे दिन विधानसभा सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन और राज्यपाल का अभिभाषण होगा।

MP Assembly Winter Session 2023 LIVE: एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, देखिए लाइव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus