चंडीगढ़. सेक्टर-34 पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें केएफसी के एक डिलीवरी बॉय 41 वर्षीय व्यक्ति को 15.32 ग्राम हेरोइन समेत पकड़ा गया है. जिला अपराध शाखा की टीम ने उसे सेक्टर-45 से गश्त के दौरान शक के आधार पर दबोचा है.

आरोपी की पहचान सेक्टर-40ए के जीवन सिंह गिल के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह कई सालों से नशे के व्यापार में लगा हुआ था. वह पंजाब के कई इलाकों से नशा खरीदकर ट्राइसिटी में बेचता था ताकि मुनाफा कमा सके. वह केएफसी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता हुआ छुपकर नशा बेचता था.

 पुलिस आरोपी का रिमांड लेकर पूछताछ में जुटी है. दसवीं पास आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस के दो मामले दर्ज हैं. पहला मामला 31 अक्तूबर, 2015 को सेक्टर-34 थाने और दूसरा 11 अगस्त, 2017 को सेक्टर-39 थाने में दर्ज किया गया था.