अजयारविंद नामदेव, शहडोल. शहडोल स्थित पश्चिम मध्य रेल खण्ड के कटनी-चोपन रेल मार्ग पर ब्यौहारी छतैहनी स्टेशन स्टेशन के मध्य रेलमार्ग पर देर रात एक बड़ा हादसा हुआ है. यार्ड में कोयले से लदे मालगाड़ी के 6 से अधिक पटरी से उतर गए, जिससे इस रूट पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. बताया जा रहा है कि तकनीकी दिक्कत की वजह से या हादसा हुआ है. हालांकि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस रेलमार्ग में ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.
पश्चिम मध्य रेल खण्ड के कटनी- चोपन रेल मार्ग पर ब्यौहारी छतैहनी स्टेशन स्टेशन के मध्य कोयले से लदी एक मालगाड़ी की 6 से अधिक बोगियां पटरी से उतर जाने की वजह से कटनी-सिंगरौली मार्ग पूरी तरीके से बंद हो गया है. कई ट्रेन रद्द हो गई है तो कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि रात लगभग ढाई बजे ट्रेन कटनी से सिंगरौली की तरफ जा रही थी. तभी अचानक कोयले से लदी 6 से अधिक बोगी पटरी से उतर गई, इस बीच इस लाइन से आने जाने वाली 19 मालगाड़ियां और छह यात्री गाड़ियां प्रभावित हैं. लगभग सोमवार की देर रात ही यातायात बहाल हो पाएगा.
इस मामले में जबलपुर रेल जोन DRM विवेकशील का कहना है कि रात में सूचना मिलते ही यहां रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं और बचाव कर तेजी से चल रहा है. लगभग 750 मीटर रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हुई है. इसके सुधार कार्य में समय लगेगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक लगभग 24 घंटे में सुधार हो पाएगा. इस बीच इस लाइन से आने जाने वाली 19 मालगाड़ियां और छह यात्री गाड़ियां प्रभावित हैं. लगभग सोमवार की देर रात ही यातायात बहाल हो पाएगा. घटना की जांच के लिए टीम भी बन गई है और अधिकारी मौके पर पहुंचकर इस बात की जांच कर रहे हैं कि रेल लाइन से पटरी के डिब्बे किस कारण से उतरे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक