रायपुर- पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ सोशल मीडिया में टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता आनंद मिश्रा को कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आनंद मिश्रा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिये पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है.पीसीसी के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ने आनंद मिश्रा के निष्काषन का विधिवत आदेश जारी कर दिया है.
गौरतलब है कि पीसीसी की कार्यकारिणी घोषित होने के बाद पीसीसी के पूर्व प्रवक्ता आनंद मिश्रा ने व्हाट्सएप के कुछ ग्रुप में भूपेश बघेल के खिलाफ जहर उगलना शुरु किया था.आनंद मिश्रा ने एक ग्रुप में लिखा था कि भूपेश भाजपा से सेट है,जो पैसा देगा,वो पद और टिकट पायेगा. इसी प्रकार एक अन्य ग्रुप में आनंद ने एक नारा लिखा था कि भूपेश हटाओ,कांग्रेस बचाओ.आनंद मिश्रा के द्वारा लिखा गये इस मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था और इस बात पर भाजपा ने कांग्रेस पर चुटकी भी ली थी कि जिससे डरते थे वही बात हो गई.इस मैसेज से पार्टी की किरकिरी होते देख आनंद मिश्रा पर तत्काल कार्रवाई की गई है.
आपको बता दें कि जब मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद पर ज्ञानेश शर्मा थे,तब उन्होनें आनंद मिश्रा को पीसीसी का प्रवक्ता बनाया था.उस दौरान आनंद टीवी चैनलों के डिबेट कार्यक्रमों में पार्टी का पक्ष रखते थे.लेकिन बाद में जब पीसीसी ने मीडिया विभाग में फेरबदल करते हुए शैलेष नितिन त्रिवेदी को कमान सौंपी,उसके बाद प्रवक्ताओं की सूची से आनंद मिश्रा का नाम हटा दिया गया था.जानकार बताते हैं कि पीसीसी की नई कार्यकारिणी में आनंद मिश्रा को उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें कुछ जिम्मेदारी देगी,लेकिन ऐसा नहीं हो पाने से उनका असंतोष पीसीसी अध्यक्ष के खिलाफ उभरकर सामने आ गया.