सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बेवजह लगाए जा रहे

धार्मिक स्थलों के स्पीकर को उतारने के आदेश जारी किए थे और मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका यह पहला आदेश था.

निर्देश के बाद इंदौर में मुस्लिम समाज ने अपनी दरगाह और मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

खजराना क्षेत्र के नाहर शाह वली दरगाह से लाउडस्पीकर उतारे गए.

दरगाह कमेटी अध्यक्ष डॉ रिजवान पटेल ने कहा कि दरगाह के ऊपर लगे स्पीकर को आपसी सहमति से उतारा गया है.

साथ ही रिजवान पटेल ने अन्य लोगों से भी अपील की है कि सरकार और प्रशासन का सहयोग करें

ताकि मुस्लिम समाज मध्य प्रदेश में एक नई मिसाल कायम कर सके.

AI से आवाज बदलकर ठगों ने, Teacher से ठगे 1 लाख रुपये